ख़ामोशी से तीन गुना बढ़ा दी गयी आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल की तनख्वाह

नई दिल्ली । न मीडिया में कोई खबर आयी, न कोई शोर मचा और रिज़र्व बैंक के गवर्नर की सैलरी बढ़ाकर तीन गुना कर दी गयी। मोदी सरकार के इस फैसले की भनक शायद मीडिया को भी नहीं लगी। यही कारण है कि इस मामले में किसी ने कोई सवाल जबाव नही किया।

बढ़ी हुई सैलरी के बाद अब रिज़र्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल को बेसिक सैलरी के तौर पर प्रतिमाह 2.50 लाख रुपए तक मिलेंगे, वहीं डिप्टी गवर्नर को बेसिक सैलरी 2.25 लाख रुपए मिलेगी। इनको बढ़ी हुई सैलरी एक जनवरी 2016 से मिलेगी।

गौरतलब है कि अभी तक आरबीआई के गवर्नर 90 हजार रुपए बेसिक सैलरी पाते हैं, वहीं डिप्टी गवर्नर को 80 हजार रुपए बेसिक सैलरी मिलती है। हालांकि, अभी भी इनकी सैलरी आरबीआई के तहत संचालित कई बैंकों के उच्च अधिकारियों से बहुत कम है।

गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली के विधायको के बेतन में वृद्धि के लिए प्रस्ताव भेजा था जिस पर काफी हो हल्ला मचा था। इतना ही नहीं मीडिया ने केजरीवाल सरकार के प्रस्ताव पर सवाल उठाये थे और अंततः उनके प्रस्ताव को सरकार ने ख़ारिज कर दिया था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital