ख़राब भोजन की शिकायत करने वाला BSF जवान बर्खास्त

नई दिल्ली। पिछले दिनों बॉर्डर सेक्युरिटी फ़ोर्स (BSF) में ख़राब भोजन का मुद्दा उठाने वाले जवान तेज बहादुर को बर्खास्त कर दिया गया है। तेज बहादुर ने सोशल मीडिया पर बीएसऍफ़ द्वारा अपने जवानो को ख़राब भोजन दिए जाने सम्बंधित एक वीडिओ अपलोड किया था जिसमे उसने भोजन की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाये थे।

बता दें कि 42 साल के तेज बहादुर यादव हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के रहने वाले हैं। वो 1996 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे। उन्हें जम्मू-कश्मीर स्थित राजौरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के निकट तैनात किया गया था।

तेज बहादुर यादव 2032 में रिटायर होने वाले थे लेकिन उससे पहले ही बीएसएफ ने उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यादव ने इस विवाद के बाद वीआरएस की अर्जी दी थी लेकिन उस पर कोई फैसला लेने से पहले अधिकारियों ने उसे बीएसऍफ़ की इमेज ख़राब करने के आरोप लगाकर उसे बर्खास्त कर दिया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital