हिलेरी क्लिंटन को मिले आवश्यक प्रतिनिधि, राष्ट्रपति पद के लिए बनेंगी डेमोक्रेटिक उम्मीदवार

Hillary

वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति पद की होड़ में शामिल हिलेरी क्लिंटन ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवारी के लिये आवश्यक प्रतिनिधियों का समर्थन हासिल कर लिया है। एसोसिएटेड प्रेस ने एक रिपोर्ट में आज यह जानकारी दी।

रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व विदेश मंत्री डेमोक्रेटिक पार्टी का टिकट पाने वालीं पहली महिला होंगी। उन्होंने 2383 प्रतिनिधियों का समर्थन हासिल कर लिया है।

पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी हिलेरी डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी की दौड़ में पहले से ही आगे चल रही थीं और उन्होंने गत रविवार को पुएर्तो रिको प्राइमरी में जीत हासिल की थी।

हिलेरी रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के सामने मैदान में उतरेंगी और यदि वह चुनाव जीततीं हैं तो अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बन जायेंगी।

डेमोक्रेटिक पार्टी जुलाई में फिलाडेल्फिया में आयोजित होने वाले अपने एक सम्मेलन में औपचारिक रूप से राष्ट्रपति पद के लिये उम्मीदवार घोषित करेगी और आठ नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव सम्पन्न होगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital