सड़ गए थे पठानकोट आतंकियों के शव, चार महीने बाद दफनाए गए

Pathankot-Attack

नई दिल्ली। चार महीने पहले पठानकोट आतंकी हमले में मारे गए चार आतंकियों के शवों को बुधवार को किसी अज्ञात स्थान पर दफना दिया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने दोपहर करीब दो बजे जिला अस्पताल के मुर्दाघर से आतंकियों के शवों को निकलवाया और किसी अज्ञात स्थान पर मुस्लिम रीति रिवाज से दफना दिया।

उन्होंने बताया कि गत वर्ष दीनानगर (गुरदासपुर) थाने पर हमले में शामिल रहे तीन आतंकियों के शवों को जहां दफनाया गया था, उसी के पास पठानकोट हमले के आतंकियों के शवों को भी दफनाया गया है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) और पुलिस ने शवों को छह जनवरी को अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया था। 29 मार्च के दौरे के समय भारत ने आतंकियों के शवों को पाकिस्तान के संयुक्त जांच दल से ले जाने को कहा था, लेकिन उन्होंने इन्कार कर दिया था।

एनआइए ने चित्रों को प्रकाशित कर आतंकियों के बारे में सूचनाएं भी मांगीं थीं। सूचना देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की गई थी। हालांकि इसके बावजूद आतंकियों के शवों को लेने कोई नहीं आया था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital