स्वामी की मुहिम को झटका : अकबर रोड का नहीं बदला जाएगा नाम

akbar-road

नई दिल्ली । दिल्ली के एलीट इलाकों में से एक अकबर रोड का नाम बदलने की मांग कई बार उठ चुकी है। केंद्रीय मंत्री वीके सिंह समेत कई नेता इसकी मांग कर चुके हैं। केंद्रीय शहरी विकासमंत्री वेंकैया नायडू ने एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में कहा कि स्थानों का नाम बदलना मेरे एजेंडा में नहीं है।

विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने वेंकैया नायडू को लिखकर लुटियंस जोन में स्थित अकबर रोड का नाम मेवाड़ के शासक महाराणा प्रताप के नाम पर रखने की वकालत की थी। अपनी मांग के समर्थन में शहरी विकास मंत्रालय को लिखे पत्र में वीके सिंह ने कहा कि ‘सच्चे धर्मनिरपेक्ष’ और ‘जनप्रिय’ राजपूत राजा ने ‘कई पीढियों को प्रोत्साहित’ किया, लेकिन उन्हें उचित सम्मान नहीं दिया गया।

मंत्री ने यह पहल ऐसे समय की है जब खबरें हैं कि हरियाणा सरकार ने भी अकबर रोड का नाम मेवाड़ शासक के नाम पर रखने का अनुरोध किया है। शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू को सोमवार को लिखे पत्र में सिंह ने कहा, ‘मैं पाता हूं कि कई पीढियों को प्रोत्साहित करने वाले एक ऐतिहासिक व्यक्तित्व महाराणा प्रताप को उचित सम्मान नहीं मिला।’

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital