सहारनपुर में फिर बवाल, दंगाइयों ने सीओ समेत कई पुलिसवालों की गाड़ियां फूंकी

सहारनपुर। सहारनपुर के शब्बीरपुर में अभी सब कुछ ठीक नहीं है। यहाँ तीन दिन पहले हुए बवाल के बाद तनावपूर्ण स्थति के बीच आज मनिहारन सहित 6 जगह फिर जमकर बवाल हुआ। इस दौरान उपद्रवियों और पुलिस में हुई झड़प के बाद भीड़ ने पतराव किया और पुलिस चौकी में आग लगा दी।

हिंसक भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया तो उपद्रवियों ने सीओ की जीप में आग लगा दी। इस दौरान भीड़ ने कई मोटरसाइकिलों को भी आग के हवाले कर दिया।

गौरतलब है कि सहारनपुर के बड़गांव में शुक्रवार को महाराणा प्रताप की जयंती के जुलूस को लेकर बवाल हो गया था। जानकारी मिल रही है कि पथराव के दौरान एक युवक की मौत हो गई थी। जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं।

फ़िलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सुरक्षा के मद्देनज़र अतरिक्त फ़ोर्स मंगवाई गयी है और जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुँच गए हैं। फिलहाल स्थति तनावपूर्ण है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital