सलमान खुर्शीद के बाद सिंधिया ने कहा ‘कांग्रेस को आत्म मंथन की ज़रूरत’

सलमान खुर्शीद के बाद सिंधिया ने कहा ‘कांग्रेस को आत्म मंथन की ज़रूरत’

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद द्वारा पार्टी को लेकर दिए गए बयान का मामला थमा भी नहीं था कि अब कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बयान देकर पार्टी की मुसीबतें बढ़ा दी हैं।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस को इस समय आत्मनिरिक्षण करने की जरूरत है। एएनआई न्यूज़ के ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ‘मैं किसी और की टिप्पणी पर कुछ नहीं कहना चाहूंगा, लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि कांग्रेस को आत्मनिरिक्षण करने की जरूरत है।’

गौरतलब है कि इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा था कि ‘कांग्रेस की जो स्थिति है, उसमें महाराष्ट्र और हरियाणा चुनाव जीतने की संभावना नहीं है। पार्टी संघर्ष के दौर से गुजर रही है और अपना भविष्य तक तय नहीं कर सकती। उन्होंने कहा था कि हमारी सबसे बड़ी समस्या यही है कि हमारे नेता हमें छोड़ कर चले गए। उनके जाने के बाद एक तरह का खालीपन है।’

वहीँ सलमान खुर्शीद के बयान को हाथो हाथ लपकते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस के पास न नीयत है और न नेता है। पात्रा ने ट्वीट कर कहा कि ‘खुर्शीद मानते हैं कि राहुल गांधी ‘छोड़ गए’ और सोनिया गांधी सिर्फ ‘फौरी इंतजाम’ देख रही हैं।’

पात्रा ने खुर्शीद के इस बयान को महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की डांवाडोल स्थिति का इजहार बताया। उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों में 21 अक्टूबर को होने वाले मतदान से पहले कांग्रेस ने अपनी पराजय स्वीकार कर ली है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital