सऊदी अरब: मक्का में भारी बारिश, दो दुर्घटनाओं में 1 श्रद्धालु की मौत 6 घायल

mecca

रियाद । सऊदी अरब के मक्का में लगातार हो रही बारिश से उमराह  करने पहुंचे श्रद्धालुओँ को भारी परेशानी हो रही है। बारिश की ही वज़ह से एक होटल की दीवार गिर जाने से छह श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गये।

इसके अलावा अल शरिया में तीन कारों के आपस में भिड़ जाने से एक श्रद्धालु की मौत हो गयी। मक्का में सऊदी रेड क्रीसेंट अथॉरिटी अब्दुल अज़ीज़ के मुताबिक सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सड़क हादसे में मारे गये तीर्थ यात्री के शव के पारंपरिक तरीके अंतिम संस्कार के लिए सभी मुकम्मल इंतजा़म करवा दिये गये हैं। अब्दुल अज़ीज़ ने बताया कि बारिश की वज़ह से जाम लगने वाले स्थानों पर सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है।

सऊदी सिविल डिफेंस के मेजर नईफ अल शरीफ ने कहा है कि मक्का में भारी आंधी-पानी की चेतावनी के मद्देनज़र 140 ट्रैफिक पेट्रोल और 250 पुलिस पैट्रोल तैनात किये गये हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital