शिवसेना सांसद की धमकी: मुंबई से नहीं उड़ने देंगे एयर इंडिया का विमान

नई दिल्ली । शिवसेना सांसद रवीन्द्र गायकवाड़ पर एयर इंडिया सहित कई एयरलाइंस की पाबन्दी से बौखलाए शिवसेना सांसद और केंद्रीय मंत्री अनंत गीते ने आज धमकी दी कि वह मुंबई से एयरइण्डिया के विमानों को नही उड़ने देंगे।

इससे पहले आज संसद में इस मामले को शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने उठाते हुए कहा कि वे सदन से माफ़ी मांग सकते हैं लेकिन एयर इंडिया से माफी नही मांगेंगे। उन्होंने कहा कि यदि उन्होंने कोई दुर्व्यवहार किया है तो वे संसद से माफी मांगते है।

रवींद्र के बाद शिवसेना से सांसद और केंद्र में भारी उद्योग तथा सार्वजनिक उद्यमिता मंत्री अनंत गीते ने भी ये मुद्दा उठाया और एयर इंडिया पर जमकर निशाना साधा।

सदन की कार्यवाही जब स्थगित हुई तो शिवसेना सांसदों ने नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू को निशाने पर लिया और राजू हाय-हाय के नारे लगाए। इस दौरान दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की तक की नौबत आ गई।

राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी जैसे दूसरे मंत्रियों के बीच-बचाव से यहां अप्रिय स्थिति तो टल गई लेकिन गीते ने साफ धमकी दी कि अगर ये मामला नहीं सुलझा तो मुंबई को कोई फ्लाइट नहीं उड़ने दी जाएगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital