शिवसेना ने बीजेपी से पूछा ‘क्या किसानो के कर्ज माफ़ और रोज़गार भी चुनावी जुमले थे’

मुंबई। किसानो के कर्ज माफ़ी पर एक बार फिर शिवसेना ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के अधिकतर वादे सिर्फ जुमले साबित हुए हैं।

शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में कहा कि अगर वादे सिर्फ चुनावी ‘जुमलों’ के तौर पर किए जाएं तो जनता जनसभाओं और नेताओं पर कभी भरोसा नहीं करेगी।

शिवसेना ने भाजपा नीत केंद्र एवं महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग अब यह जानकर हैरत में पड़ सकते हैं कि किसानों की कर्ज माफी और नौकरियां पैदा करने के वादे सिर्फ लॉलीपॉप थे। हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब शिवसेना ने अपनी ही सहयोगी पार्टी भाजपा को निशाने पर लिया हो।

हालांकि शिवसेना ने कहा, नरेंद्र मोदी सरकार लोगों की आखिरी उम्मीद है और इसलिए केंद्र एवं राज्य सरकार की लोगों की उम्मीदों को पूरा करने की जवाबदेही बढ़ गई है।

संपादकीय में लिखा है, नितिन गडकरी (भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री) ने हाल में कहा था कि कर्जमाफी संभव नहीं होगा। उनकी पहचान सीधे-सीधे सच बोलने वाले व्यक्ति की रही है। शिवसेना ने कहा कि जब हमलोग विपक्ष में थे तो कर्जमाफी की मांग करते थे, लेकिन यह अब संभव नहीं है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital