शिवपाल, आज़म और डिम्पल की सुरक्षा में कटौती, अमर सिंह पर मेहरबान हुई सरकार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल सिंह, आज़म खान, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव सहित कई लोगों की सुरक्षा में कटौती की है वहीँ सपा से निष्कसित सासंद अमर सिंह की सुरक्षा बरकरार रखी गयी हैं।

वहीं, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य विनय कटियार की सुरक्षा वाई श्रेणी से बढ़ाकर जेड श्रेणी की कर दी गई है।इसके अलावा इनमें अतुल प्रधान, आशु मलिक, सुनील साजन, राकेश यादव और उदयवीर के नाम भी शामिल है।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव और मायावती को मिलने वाली जेड श्रेणी की सुरक्षा वैसी ही रखी गयी है। सपा के कद्दावर नेताओं में शुमार आजम खान की सुरक्षा में कटौती करते हुए उन्हें जेड श्रेणी की जगह अब वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी।  सरकार ने इसके अलावा सपा सरकार के करीबी 100 अन्य लोगों की सुरक्षा भी वापस ले ली है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital