शिया और सुन्‍नी वक्‍फ बोर्ड भंग करेगी योगी सरकार

शिया और सुन्‍नी वक्‍फ बोर्ड भंग करेगी योगी सरकार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार जल्दी ही शिया सुन्नी वक्फ बोर्ड को भंग करने करने की प्रक्रिया शुरू करेगी। प्रदेश के वक्फ राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने कहा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोनों वक्फ बोर्ड भंग करने की मंजूरी दे दी है।

उन्होंने कहा कि तमाम कानूनी पहलुओं पर गौर करने के बाद दोनों बोर्ड भंग करने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। मालूम हो कि प्रदेश के शिया वक्फ बोर्ड और सुन्नी वक्फ बोर्ड में वक्फ सम्पत्तियों की बंदरबांट के गम्भीर आरोप लगे हैं। वक्फ काउंसिल आॅफ इण्डिया द्वारा हाल में इन आरोपों की जांच में भी विभिन्न अनियमितताएं पायी गयी थीं।

वहीँ शिया वक्फ बोर्ड पर लगे आरोपों की जांच में बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष वसीम रिजवी की भूमिका संदिग्ध मानी गयी थी। साथ ही इसके छींटे पूर्ववर्ती सरकार में वक्फ मंत्री रहे आजम खां पर भी पड़े थे। रजा ने शिया और सुन्नी बोर्ड को लेकर वक्फ काउंसिल आॅफ इण्डिया की अलग-अलग तैयार रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपी थीं।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital