शशिकला ने सेल्वम सहित कई नेताओं को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता

चेन्नई । आय से अधिक संपत्ति मामले में सुप्रीमकोर्ट का फैसला आने के बाद अन्नाद्रमुक महासचिव शशिकला ने मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम सहित कई नेताओं को पार्टी से निष्काषित कर दिया है इनमे शशिकला ने पनीरसेल्वम का साथ देने वाले प्रदेश के शिक्षा मंत्री के पांडिराजन भी शामिल है।

कोर्ट के फैसले के बाद भी शशिकला के बाद गिरफ्तारी की तलवार लटकने के बावजूद शशिकला ने रिजॉर्ट में ठहरे विधायकों के साथ बैठक की और आगे की रणनीति तय की। बैठक में ई पलनिसामी को विधायक दल का नेता चुना गया। ई पलनिसामी को शशिकला का विश्वासपात्र माना जाता है ।

वहीँ सुप्रीम कोर्ट द्वारा वी के शशिकला को दोषी ठहराए जाने के कुछ ही मिनटों बाद अन्नाद्रमुक ने पार्टी महासचिव का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा जयललिता का बोझ अपने ऊपर उठाया है।

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति रखने के मामले में शशिकला को आज दोषी करार दिया। न्यायालय ने 19 साल पुराने मुकदमे में उन्हें बरी करने वाले कनार्टक हाई कोर्ट के फैसले को दरकिनार कर दिया। इस मामले में दिवंगत मुख्यमंत्री जे़ जयललिता भी आरोपी थीं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital