वोट डालते समय फोटो खिंचवा कर बाबा रामदेव ने तोड़ा कानून!
नई दिल्ली । योग गुरु बाबा रामदेव ने हरिद्वार में अपना वोट डालते समय अपना फोटो खिंचवाया और दोपहर करीब पौने चार बजे एक ट्वीट किया। उन्होंने मतदान करते अपनी तस्वीर लगाई और लिखा, ”मैं 18 घंटे काम करता हूं लेकिन मैं दुनिया या भारत के किसी भी कोने में रहूं, हरिद्वार आकर वोट ज़रूर करता हूं।”
रामदेव ने इस तस्वीर में अपने मीडिया मैनेजर, आचार्य बालकृष्ण, पत्रकार सुधीर चौधरी और रोहित सरदाना व शलभ कुमार को भी टैग किया था। इसपर कई यूजर्स ने सवाल उठाए। एक यूजर ने कहा कि ‘वोटिंग रूम में कैमरा… कानून का मजाक बना दिया है।”
मैं 18 घंटे काम करता हूँ । पर दुनिया या भारत के किसी भी कोने में रहूँ, हरिद्वार आकर वोट ज़रूर करता हूँ pic.twitter.com/QTFJ2cy9Cn
— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) February 15, 2017
आयोग के नियमों के मुताबिक, ‘पोलिंग स्टेशन में कैमरा/सेल्युलर (मोबाइल)/कॉर्डलेस/वायरलेस फोन इत्यादि का इस्तेमाल प्रतिबंधित है।’ आयोग की वेबसाइट पर दिए गए मैनुअल के अनुसार, पोलिंग स्टेशन या उसके 100 मीटर के दायरे में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की इजाजत नहीं होती। साथ ही किसी तरह का कैमरा लाने पर भी स्पष्ट प्रतिबंध होता है।