वीडियो: सुप्रीमकोर्ट के आदेश के बावजूद बीजेपी प्रवक्ता ने बांटे पटाखे

वीडियो: सुप्रीमकोर्ट के आदेश के बावजूद बीजेपी प्रवक्ता ने बांटे पटाखे

नई दिल्ली। सुप्रीमकोर्ट द्वारा दिवाली पर आतिशबाज़ी करने पर लगायी गयी पाबन्दी के विरोध में हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सुप्रीमकोर्ट के गेट पर पटाखे चलाये। इस दौरान पुलिस ने 14 लोगों को हिरासत में ले लिया।

पुलिस के मुताबिक इन लोगों ने खुद को आज़ाद हिंद फौज नाम के संगठन का सदस्य होने का दावा किया है जिसका नेतृत्व सतपाल मल्होत्रा नाम का शख्स करता है।

ये घटना दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता तजिंदर बग्गा के पश्चिमी दिल्ली के हरि नगर इलाके में बस्ती में रहने वाले बच्चों को बोरे भर पटाखे बांटने के कुछ ही घंटों बाद हुआ।

बग्गा ने बच्चों को पटाखे बांटते तस्वीरें और वीडियो ट्वीट कर दावा किया कि ऐसा करना कोर्ट की अवमानना नहीं है।

 

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले हफ्ते दिल्ली और पूरे एनसीआर में 1 नवंबर तक पटाखों की बिक्री पर रोक लगा दिया था जिससे पिछले साल की तरह राजधानी के ऊपर जहरीला धुंध बनने से रोका जा सके। कोर्ट ने कहा था, ‘हमें कम से कम एक दिवाली में पटाखा मुक्त त्योहार मनाकर उसका असर देखा चाहिए।’

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital