वीडियो में देखिये: पुलिस का ऐसा चेहरा जिसे आप हमेशा देखना चाहते हैं

वीडियो में देखिये: पुलिस का ऐसा चेहरा जिसे आप हमेशा देखना चाहते हैं

ब्यूरो। चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में भारत की पराजय पर पाकिस्तान के समर्थन नारे लगाने और पटाखे चलाने के झूठे आरोप लगाकर 15 मुसलमानो को सलाखों के पीछे भेजने वाली मध्य प्रदेश पुलिस के भयाभय चेहरे के अलावा भी पुलिस का एक और चेहरा है, जो अक्सर कम ही सुर्ख़ियों में आता है।

फेसबुक पर वायरल हो रहे इस वीडियो में ईद की नमाज़ के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने जो काम किया उसकी सब तरफ सरहना हो रही है। हालाँकि यह पुष्टि नहीं हो पाई कि यह वीडियो भारत के किस शहर का है लेकिन वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि तेज हवा के चलते नमाज़ पढ़ रहे दो मुस्लिम लोगों का जहानमाज़ पलट जाता है, यह देख वहां मौजूद पुलिस कर्मी उसे तुरंत सही कर देते हैं।

हालाँकि इन पुलिसकर्मियों का यह काम उनकी ड्यूटी के दौरान ज़िम्मेदारियों का हिस्सा नहीं है, यही कारण है कि पुलिस कर्मियों ने जो मानवीयता दिखाई उसकी जितनी सराहना की जाए वह कम है।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital