वीडियो: मंदसौर जाने से रोक रहे पुलिस अधिकारी को राहुल ने यूँ किया खामोश

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मंदसौर में प्रदर्शनकारी किसानो पर पुलिस फायरिंग में 6 किसानो की मौत के बाद पीड़ित परिवारों से मिलने मंदसौर जा रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी के हेलीकॉप्टर लेंडिंग की अनुमति न मिलने के बाद सड़क मार्ग से मंदसौर जाने के प्रयास में राहुल गाँधी और सचिन पायलट को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

इस दौरान प्रशासन और राहुल गाँधी के बीच तीखी झड़प भी हुई। इस दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी को एक पुलिस अधिकारी ने रोकने की कोशिश की तो बहस और गर्म हो गयी। इस दौरान राहुल गाँधी ने पुलिस अधिकारी से पूछा कि वह उन्हें मंदसौर जाने से किस आधार पर रोक सकते हैं।

राहुल गाँधी ने कड़े तेवर दिखाते हुए पुलिस अधिकारी को खामोश कर दिया। इतना ही नहीं पुलिस अधिकारी द्वारा कार रोके जाने के बाद राहुल गांधी गाड़ी का गेट खोलकर बाहर निकलते हैं और पुलिस से चिल्लाते हुए कहते हैं कि आप कैसे रोक सकते हो हमें। यह बोलते हुए राहुल सीधे पुलिस वाले के करीब पहुंच जाते हैं और आगे से हटने के लिए कहते हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital