वीडियो: चैनल पर लाइव बहस के दौरान मर्यादा भूल गया हिन्दू वाहिनी का नेता, निकाला गया बाहर

नई दिल्ली। इण्डिया टुडे ग्रुप के चैनल पर लव जिहाद को लेकर हुई डिबेट में मेरठ की हाल की गठन पर बहस चल रही थी। इस दौरान हिन्दू वाहिनी का नेता नागेंद्र सिंह तौमर कार्यक्रम के एंकर को दादागीरी दिखाने लगा और सभी मर्यादाओं को पार करते हुए अपशब्दों पर उतर आया तो एंकर राहुल कंवल ने उसे बाहर निकालने में देर नहीं लगायी।

नगेन्द्र सिंह तौमर हिन्दू वाहिनी का वही नेता है जिसकी अगवाई में भीड़ ने एक मुस्लिम युवक और उसकी साथी एक लड़की से न सिर्फ बदलसलूकी की बल्कि उन्हें घसीटते हुए थाने तक भी ले गए।

बहस के दौरान तोमर मेरठ में हुए इस घटना को लेकर दलीलें पेश कर रहे थे। एंकर ने पूछा कि आखिर आप लोग कौन होते हैं किसी के बेडरूम में झांकने वाले। तोमर ने कहा कि मैं नहीं आप झांकते हैं दूसरे के बेडरूम में। इस पर बात आगे बढ़ी और हिन्दू वाहिनी नेता द्वारा अपशब्दों के इस्तेमाल के बाद एंकर राहुल कंवल ने हिन्दू वाहिनी नेता को चैनल से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital