विज्ञापनों में झूठे दावे करने के लिए रामदेव की पतंजलि को फटकार

patanjali copy

नई दिल्ली । पतंजलि के विज्ञापनों में गलत वादे और दूसरे उत्पादों को खराब साबित करने के बाबा रामदेव के तरीकों पर ASCI और CCC की तरफ से फटकार लगाई गई है।

भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (ASCI) और ग्राहकों की शिकायतों की सुनवाई करने वाली परिषद (CCC) को पतंजलि के खिलाफ शिकायतें मिली थी जिसके बाद ऐसा किया गया। दोनों संस्थाओं का कहना है कि बाबा रामदेव अपने उत्पादों की बिक्री बढ़ाने के लिए झूठे दावे कर रहे हैं।

पतंजलि के जिन उत्पादों के खिलाफ शिकायत मिली थी उसमें पतंजलि का कच्ची घानी सरसों का तेल शामिल है। इसके अलावा पतंजलि के केश क्रांति तेल के खिलाफ भी शिकायत मिली। CCC ने कहा है कि विज्ञापन में कही गई बात ‘बाकी तेलों में मौजूद खनिज पदार्थों से कैंसर हो सकता है’ बिल्कुल गलत और भ्रामक है। इसके साथ ही पतंजलि के वॉशिंग पाउडर और साबुन के खिलाफ भी शिकायत मिली है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital