वाह योगी सरकार ! महिला और बाल विकास मंत्री ने किया बीयर बार का उद्घाटन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है। पहली बार एक बीयर बार का उद्घाटन एक मंत्री के हाथो हुआ और वह भी कोई आवकारी विभाग का मंत्री नहीं बल्कि महिला एवं बाल विकास मंत्री स्वाति सिंह ने बीयर बार का उद्घाटन किया।
जहाँ एक तरफ सरकार प्रदेश में महिला सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वाड चला रही है वहीँ दूसरी तरफ महिला एवं बाल विकास मंत्री बीयर बार का उद्घाटन कर रही हैं।
पूरे मामले का मीडिया में खुलासा होने के बाद सरकार की किरकिरी हो गयी। इस मामले में अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला और बाल विकास मंत्री स्वाति सिंह से जबाव तलब किया है।
स्वाति सिंह लखनऊ के सरोजिनी नगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के टिकिट पर विधायक चुनी गयी थीं। स्वाति सिंह के पति दयाशंकर सिंह को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावो से पूर्व बसपा सुप्रीमो मायावती को अपशब्द कहने के आरोप में बीजेपी से निष्कसित किया गया था।