वायरल वीडियो : बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने दोस्तों संग की बीफ पार्टी
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक पार्टी का है जो काजोल ने स्वयं अपने फेसबुक टाइमलाइन पर शेयर किया था।
वीडियो में काजोल अपने एक मित्र द्वारा बना कर लायी गयी बीफ से बनी डिश का आनंद उठा रही हैं। इतना ही नहीं काजोल अपने दोस्त से इस डिश के बारे में उत्सुकतावश पूछ भी रही हैं।
वीडियो में काजोल बता रही हैं कि वो और उनकी सहेलियां उनके एक दोस्त के यहां लंच पर इकट्टा हुई हैं। काजोल अपने इस वीडियो में बता रही हैं कि उनके दोस्त रेयान ने लंच में कुछ बेहद खास बनाया है।
दरअसल जब काजोल ने अपने दोस्त से उस डिश के बारे में पूछा तो उनके दोस्त ने बताया कि ये बीफ है। वीडियो में जब काजोल के दोस्त बीफ की उस डिश के बारे में बता रहे थे तब काजोल काफी उत्साहित भी नजर आईं।
वीडियो को समाप्त करते समय काजोल यह भी कहती हैं कि अब उन्हें हाथ उस बाउल के साथ व्यस्त करने हैं जिसमे यह डिश परोसी गयी है। इसलिए अब मैं ये वीडियो बंद कर रही हूं।