लोकसभा में ज्‍योतिरादित्‍य बोले ‘शेरनी है सोनिया कुरेदोगे तो अंजाम जानते हो’

scindia-parliament

नई दिल्ली । लोकसभा में शुक्रवार को अगूस्‍ता वेस्‍टलैंड हेलीकॉप्‍टर डील मामले में ध्‍यानाकर्षण प्रस्‍ताव पर बहस हुई। इस दौरान एक बार फिर से कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर चला। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने बहस की शुरुआत की। इसमें उन्‍होंंने कांग्रेस और यूपीए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।

हालांकि अपने भाषण में उन्‍होंने कांग्रेस के किसी नेता का नाम नहीं लिया। इसके बाद भाजपा की ओर से अनुराग ठाकुर, निशिकांत दुबे, किरीट सोमैया और कांग्रेस की ओर से ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने बहस में हिस्‍सा लिया।

बहस के दौरान किस ने क्या कहा:

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा,’ त्‍यागी, खेतान ने बहती गंगा में हाथ धोए। बहती गंगा कहां जा रही है राज्‍य सभा में स्‍पष्‍ट हो गया उस दिन। बहती गंगा कहां जा रही है यह पता लगाने के लिए मैंने ईडी को बोला है।यूपीए सरकार ने कंपनी(फिनमैकेनिका) पर कोई कार्रवाई नहीं की। परिस्थितियां ऐसी बन गई कि उन्‍हें कार्रवाई करनी पड़ी। आज की बहस से मुझे रात को टीवी पर होने वाली बहस याद आ गई, जहां आठ इनसेट विंडो होती है।’

अनुराग ठाकुर ने कहा,’पता नहीं इटली से कैसा प्‍यार है कि वहां की कंपनी को लाभ दिया गया। बगैर किसी का नाम लिए अगर इतनी पीड़ा है, अगर नाम आ जाए तो ना जाने कितना पीड़ा हो जाएगी’

ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने कहा,’ सोनिया गांधी का नाम सुनते ही डर जाते हैं क्‍योंकि शेरनी है ये। और शेरनी को कुरेदोगे तो अंजाम जानते हो। पिछले दो साल में एनडीए सरकार ने नारे लगाने के अलावा क्‍या किया।’

तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत राय ने कहा,’जो कुछ भी भाजपा सांसद कह रहे हैं वे केवल हाथ से लिखे नोट के आधार पर कर रहे हैं न कि मिलान कोर्ट के फैसले के आधार पर।’

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital