लालबत्ती की दौड़ पर लगी रोक, मंत्री भी नहीं लगा सकेंगे अपनी गाड़ी पर लाल बत्ती

नई दिल्ली। आगामी 1 मई से देश में सिर्फ गिने चुने लोग ही गाड़ियों पर लाल बत्ती लगा सकेंगे। यहाँ तक कि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या केंद्रीय और राज्य मंत्रिमंडल के मंत्री भी अपनी गाड़ियों पर लाल बत्ती नहीं लगा सकेंगे।

मोदी सरकार द्वारा जारी लिए गए एक अहम फैसले के अनुसार अब राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया और लोक सभा के स्पीकर ही लाल बत्ती का इस्तेमाल कर सकेंगे।

मोदी सरकार के इस फैसले का केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी तथा संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने स्वागत किया है। गौरतलब है कि इससे पहले पहले आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में लाल बत्ती को खत्म करने का फैसला किया था। आप के किसी मंत्री को भी लाल बत्ती की गाड़ी का इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी गई थी।

वहीँ विधान सभा चुनाव 2017 में जीत दर्ज करने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने लाल बत्ती पर रोक लगाई। उसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने भी ऐसा ही किया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital