रोहतक गैंगरेप : किरण बेदी बोली स्लोगन “बेटी बचाओ – अपनी अपनी” होना चाहिए था
नई दिल्ली। पुड्डुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने मंगलवार को रोहतक गैंगरेप मामले में हरियाणा सरकार के स्लोगन बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ पर तंज कस्ते हुए कहा कि स्लोगन बेटी बचाओ, अपनी अपनी होने चाहिए था।
उन्होंने कहा कि आमतौर पर माता पिता बेटियों की तो निगरानी रखते हैं लेकिन बेटो पर नज़र नहीं रखते। उन्होंने कहा कि देशभर के माता-पिता को अपने बेटों पर नजर रखनी चाहिए। जिससे उन्हें मालूम रहे कि उनका बेटा कैसे माहौल में उठ बैठ रहा है और उसके साथी दोस्त कैसे हैं।
किरण बेदी ने कहा, ‘मेरा मानना है कि अब न्यू इंडिया का स्लोगन ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ की जगह ‘बेटी बचाओ, अपनी-अपनी’ कर देना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि अगर इस मुहिम को पहले ही शुरु कर दिया जाता तो रोहतक में बेटी के साथ गैंगरेप और फिर उसकी निर्मम हत्या नहीं होती। उन्होंने कहा कि देश के माता-पिता अपनी जिम्मेदारियां ठीक से निभा रहे होते तो ऐसी घटनाएं नहीं होती।
गौरतलब है कि हरियाणा सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नामक एक अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान लड़कियों की भ्रूण हत्या रोकने और लड़कियों को शिक्षित बनाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।