राष्ट्रपति चुनाव के लिए 17जुलाई को होगा मतदान, वैलेट पेपर से होगा चुनाव
नई दिल्ली। देश के सर्वोच्च राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने कार्यक्रम घोषित कर दिया है। राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए 17 जुलाई को मतदान होगा तथा 20 जुलाई को मतगणना की जायेगी।
चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव बैलेट पेपर पर होंगे। चुनाव आयोग बैलेट पर पर टिक करने के लिए एक खास पेन मुहैया कराएगा। किसी और पेन का उपयोग करने पर वोट अवैध हो जाएगा। चुनाव आयोग ने कहा, राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कोई भी पार्टी अपने विधायक, सांसद को व्हिप जारी नहीं कर सकती है।
गौरतलब है कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 25 जुलाई को समाप्त हो रहा है। 25 जुलाई से पहले भारत का नया राष्ट्रपति चुन लिया जाएगा। मोदी सरकार और विपक्ष ने फिलहाल अपने पत्ते नहीं खोले है। वहीँ विपक्ष की तरफ से सोनिया गांधी ने विपक्षी एकता का आह्वान किया। शुक्रवार को उन्होंने संसद भवन में विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बैठक की है। राजनीतिक जानकारों के अनुसार अगले कुछ दिनों में सरकार और विपक्ष जल्द ही अपने उम्मीदवारों का नाम तय कर लेगी।
ये है कार्यक्रम :
अधिसूचना-14 जून
नामांकन की आखिरी तारीख-28 जून
नामांकन की जांच-29 जून
नामांकन की वापसी-1 जुलाई
चुनाव-17 जुलाई
मतगणना- 20 जुलाई