राजस्थान: गौ तस्करी के आरोप में पीटे गए लोगों में से एक मुस्लिम युवक की मौत

अलवर । राजस्थान के अलवर हाइवे पर शनिवार को कथित गौ रक्षको द्वारा एक मुस्लिम युवक की बेरहमी से पिटाई के बाद आज उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस मुस्लिम युवक पर गौ तस्करी का आरोप लगाकर करीब 15 कथित गौरक्षकों ने बेहद बेरहमी से पीटा था । गम्भीर हालत में इस युवक को अलवर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

पुलिस के अनुसार घटना के वक्त कुछ लोग अलवर हाईवे पर छह गाड़ियों में गाय लादकर कहीं ले जा रहे थे, तभी गो रक्षकों की नजर उन पर पड़ गई और गौरक्षकों ने सामूहिक रूप से इन लोगों पर हमला बोल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार खुद को गौ रक्षक कहने वाले ये लोग लाठी और सरियों से लैस थे। इन गौरक्षको ने गाड़ियों को घेर कर हमला बोला और बेरहमी से मारपीट की। जिसमे लोग लहूलुहान हो गए।

घायल हुए लोगों में से कुछ का इलाज अभी अलवर के अस्पताल में चल रहा है जबकि कुछ को पुलिस ने गौ तस्करी का मुकदमा कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग हरियाणा के नूह जिले के रहने वाले हैं। मृतक का नाम पेहलू खान(35) बताया जा रहा है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital