राखी सावंत के खिलाफ अरेस्ट वारंट, गिरफ्तार करने रवाना हुई पुलिस टीम
नई दिल्ली । अक्सर विवादों में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत एक नए झमेले में फंस गयी हैं। एक निजी चैनल पर महर्षि वाल्मीकि के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी के एक मामले में कोर्ट ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किये हैं।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष एक निजी चैनल के कार्यक्रम में भाग लेते हुए राखी सावंत ने महर्षि वाल्मीकि के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसे लेकर वाल्मीकि समाज से जुड़े लोगों ने जालंधर में उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता का आरोप है कि राखी सावंत की टिप्पणी से वाल्मीकि समाज के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। इस मामले में कोर्ट ने 9 मार्च को वारंट जारी किये थे।
इससे पहले अदालत द्वारा बार बार समन भजे जाने पर भी राखी सावंत हाजिर नही हुई तो कोर्ट ने 9 मार्च को उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर दिया। पुलिस के अनुसार दो सदस्यीय पुलिस की टीम गिरफ्तारी वारंट लेकर मुम्बई रवाना हो चुकी है। इस मामले की अगली सुनवाई 10 अप्रेल को होनी है।