योगी आदित्यनाथ को काले झंडे दिखाने पर 500 लोगों के खिलाफ मुकदमा

मुरादाबाद। कल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को काले झंडे दिखाए जाने के मामले में मुरादाबाद पुलिस ने 500 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

आरोप है कि रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुरादाबाद आगमन के दौरान सर्किट हॉउस के करीब पांच सौ लोगों ने काले झंडे लहराए थे।

गौरतलब है कि पिछले दिनों सहारनपुर में हुई जातीय हिंसा के विरोध में कल दलित समुदाय के लोगों ने मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाए थे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी भी की थी।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बाद पुलिस ने लगभग 500 दलित प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मुरादाबाद पुलिस ने धारा 143/341 आईपीसी और सात क्रिमनल लॉ एक्ट के तहत मझौला थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार ये मुकदमा मझौला थाने के दरोगा होशियार सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया है और अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गयी है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital