यूपी में शराब बंदी के लिए महिलाओं ने की पहल, कई शहरो में प्रदर्शन

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में शराब बंदी लागू करने के लिए महिलाओं ने पहल की है। इस दौरान कल कई शहरो में प्रदर्शन किया गया वहीँ हापुड़ में एक शराब की दुकान को आग के हवाले किये जाने की खबर भी आ रही है। प्रदेश में शराब बंदी के लिए उठी मांग में अब कई सामाजिक संगठन भी शामिल हो गए हैं।

प्रदेश में शराब बंदी लागू करने के लिए शुरू हुए इस आंदोलन की अगुवाई नारी इंसाफ सेना नामक संगठन कर रहा है । कल प्रदर्शन के दौरान हापुड़ में शराब के ठेके में महिलाओं ने आग लगा दी। वहीं अमरोहा में पुलिस लाइन मार्ग पर रफातपुरा में शराब की दुकान को लेकर महिलाओं ने हंगामा किया. इस दौरान शराबद की दुकान में तोड़फोड़ कर रोड जाम कर दिया गया है।

आगरा में नुनिहाई इलाके में एक देशी शराब के ठेके पर लोगों ने हंगामा किया। यहां महिलाओं द्वारा ठेके पर जमकर पत्थरबाजी की सूचना है। ठेकाकर्मियों को लोगों ने बंधक बना लिया। बदायूं में कोतवाली क्षेत्र के काबुलपुरा इलाके में मंदिर के पास शराब की दुकान का विरोध लोगों ने किया। यहां लाठी-डंडों से लैस महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं. उन्होंने सड़क जाम कर दिया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital