यूपी में तबादले जारी, नहीं रुक रहे अपराध, अब पूर्व डीआईजी के बेटे की गोली मार कर हत्या

यूपी में तबादले जारी, नहीं रुक रहे अपराध, अब पूर्व डीआईजी के बेटे की गोली मार कर हत्या

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारीयों के तबादलों का दौर जारी है लेकिन अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे। आज इलाहाबाद में पुलिस मुख्यालय से कुछ कदमों की दूरी पर ही रिटायर्ड डीआईजी के ठेकेदार बेटे को दिनदहाड़े गोली मार दी गई।

इलाहाबाद में पॉश इलाके सिविल लाइंस में ठेकेदार धीरज को गोली मार दी गयी। मृतक धीरज की पत्नी अन्नू ने आज मीडिया से बात करते हुए बताया कि बीती रात करीब 11 बजे एजी आफिस चौराहे के निकट उनकी कार पर बाइक सवारों ने हमला बोल दिया। बदमाशों ने दो गोली मारी।

हमले में पत्नी अन्नू उर्फ निधि दाहिने कंधे पर छर्रा लगने से जख्मी हैं। आसपास के लोगों के साथ खून से लथपथ पति को उपचार के लिए पास में खड़े ई रिक्शा से एक निजी अस्पताल लेकर गईं, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अपनी आंखों के सामने पति की मौत का मंजर देखने वाली पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। पति की लाश घर में रखकर बैठी पत्नी ने ऐलान कर दिया है कि जब तक मुख्यमंत्री योगी खुद उसके घर आकर कातिलों को ढूंढ निकालने का आश्वासन नहीं देते तब तक वह पति का अंतिम संस्कार नहीं होने देगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital