‘यूपी और पंजाब विधानसभा चुनाव में जाट करेंगे बीजेपी के खिलाफ मतदान’

Jat-reservation03

नई दिल्ली । भाजपा पर आरक्षण के मुद्दे पर ‘‘छल’’ करने का आरोप लगाते हुए जाट संगठनों और खाप पंचायतों ने गुरुवार को कहा कि समुदाय के सदस्य अगले साल पंजाब और उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी के खिलाफ मतदान करेंगे ।

विश्व जाट मंच के संस्थापक चौधरी ओमवीर सिंह ने दिल्‍ली में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर कहा कि हमने विरोध के हिंसक तरीके से दूर रहने और पंजाब तथा उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में भाजपा की हार के लिए काम करने का फैसला किया है क्योंकि पार्टी ने हरियाणा में आरक्षण के मुददे पर जाटों के साथ छल किया है ।

उन्होंने कहा कि ‘‘ हरियाणा के जाट उत्तर प्रदेश और पंजाब की यात्रा करेंगे और मतदाताओं से कहेंगे कि भाजपा ने समुदाय के साथ छल किया है ।’’ जाट नेताओं की बैठक में पांच प्रस्ताव पारित किए गए । इनमें समुदाय द्वारा फरवरी में किए गए आंदोलन के दौरान हुयी हिंसा की न्यायिक जांच के लिए हरियाणा सरकार से मांग शामिल है ।

उन्होंने कहा, ‘‘हम राज्य में विरोध प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर जाटों द्वारा की गयी हिंसा की सुप्रीम कोर्ट के किसी मौजूदा न्यायाधीश से न्यायिक जांच की मांग करते हैं । राज्य में हुई हिंसा में जाट शामिल नहीं थे क्योंकि वे अपने रेल रोको आंदोलन में व्यस्त थे ।’’ अन्य मांगों में हरियाणा में गिरफ्तार ‘‘निर्दोष’’ जाटों की रिहाई तथा उत्तर प्रदेश, राजस्थान और कई अन्य राज्यों की तर्ज पर ओबीसी श्रेणी के तहत समुदाय को आरक्षण देने की मांग शामिल है ।

सिंह ने कहा कि हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के जाट संगठन हरियाणा में लोगों को जातिगत आधार पर ‘बांटने’ के कार्य पर रोक के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार पर दबाव बनाने के लिये 28 सितंबर को यहां रामलीला मैदान में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे ।

जाट आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष एस एस संधू ने कहा कि हम भाजपा का विरोध कर रहे हैं क्योंकि हिंसा में मारे गए लोगों को मुआवजा नहीं दिया गया तथा जिन्हें गिरफ्तार किया गया उन्हें रिहा नहीं किया गया है । संधू ने कहा, ‘‘हम समुदाय से भाजपा के खिलाफ मतदान करने को कहेंगे लेकिन हम किसी खास पार्टी के पक्ष में मतदान के लिए नहीं कहेंगे ।’’ फरवरी महीने में हुए जाट आरक्षण आंदोलन में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गयी थी ।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital