यहाँ जाने के बाद 5 बड़े नेताओं के हाथ से गयी सत्ता, आज वहां पीएम मोदी पहुँच गए

नई दिल्ली। भारतीय राजनीति में अमरकंटक को लेकर कई तरह की मान्यताएं हैं। माना जाता है कि जिस राजनेता ने भी नर्मदा नदी को लांघा है, उसे अपनी सत्ता गंवानी पड़ी है। भारतीय राजनीति के इतिहास पर नज़र डालें पांच बड़े नेताओं के ऐसे उदाहरण मौजूद हैं जिन्हे नर्मदा लांघने के बाद सत्ता से हाथ धोना पड़ा।

अमरकंटक जाने के लिए नर्मदा लांघने और उसके बाद सत्ता गंवाने वालों में तात्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के अलावा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह, मोतीलाल वोरा, उमा भारती, सुंदरलाल पटवा, श्यामाचरण शुक्ल, केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल, पूर्व राष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत शमिल हैं, जिन्हे नर्मदा लांघने के बाद उन्हें कुर्सी गंवानी पड़ी थी।

वहीँ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमरकंटक में आयोजित नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा के समापन समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे। यहाँ समारोह को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “मां नर्मदा अहंकारी आदमी को जमीन पर ला पटकती है। मध्‍य प्रदेश की पावन नगरी अमरकंटक में पीएम मोदी ने कहा कि हम तीर्थ यात्रा कर नहीं सकते है लेकिन किसी तीर्थ यात्री को प्रणाम कर ले तो यात्रा का पुण्य प्राप्त होता है। मैं आप सभी यात्रियों को प्रमाण कर एक तरह से पुण्य कमाने आया हूं।”

एम मोदी ने कहा कि नर्मदा परिक्रमा करते है तो मुझे पता है अहंकार कैसे चूर हो जाता है। मां नर्मदा ने हजारों साल से जीवन को बचाया है, जीवन दिया है। जिस मां नर्मदा ने हमें बचाया है, उसे बचाने के लिए अब हमें पसीना बहाना पड़ रहा है। इससे पहले पीएम मोदी ने नर्मदा मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उनके साथ मौजूद थे।

अमरकंटक यात्रा के बाद इन पांच नेताओं से चली गयी सत्ता :

  • पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी 1982 में हेलिकॉप्टर से अमरकंटक आई थीं. उसके बाद उनकी 1984 में हत्या हो गई।
  • पूर्व उप राष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत राष्ट्रपति चुनाव से पहले अमरकंटक हेलिकॉप्टर से आए, लेकिन उसके बाद उन्हें सत्ता गंवानी पड़ी।
  • एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय सुंदरलाल पटवा बाबरी मस्जिद ध्वंस से पहले हेलिकॉप्टर से अमरकंटक आए थे, लेकिन उसके बाद उन्हें भी कुर्सी गंवानी पड़ी।
  • एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अर्जुन सिंह मुख्यमंत्री रहते हुए हेलिकॉप्टर से अमरकंटक आए थे, लेकिन उसके बाद उन्हें कांग्रेस पार्टी से अलग होकर नई पार्टी बनानी पड़ी।
  • मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती सीएम रहते हुए 2004 में हेलिकॉप्टर से आई थीं. उसके बाद इन्हें भी कुर्सी गंवानी पड़ी। इसके बाद उमा भारती हमेशा सड़क मार्ग से अमरकंटक जाती हैं।
अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital