मोदी सरकार ने सरकारी ख़ज़ाने से 1500 करोड़ से अधिक विज्ञापन में उडाये
नई दिल्ली। मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में विभिन्न समाचार पत्रों और मीडिया माध्यमों में विज्ञापन पर मोदी सरकार ने सरकारी ख़ज़ाने से पंद्रह सौ करोड़ से अधिक रुपये उड़ा दिए।
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने इसे सरकारी पैसे की बर्वादी बताते हुए कहा कि सरकारी ख़ज़ाने से पंद्रह सौ करोड़ रुपये उन विज्ञापनों पर खर्च किये गए जो लोगों को गुमराह करते हैं।
गौरतलब है कि केंद्र में तीन साल पूरे करने के उपलक्ष्य में मोदी सरकार की तरफ से विभिन्न मीडिया माध्यमों में बड़े विज्ञापन जारी किये गए थे। अब इन विज्ञापनों को लेकर खुलासा हो रहा है कि इसके लिए सरकारी ख़ज़ाने से भुगतान किया गया था। इस मामले को कांग्रेस सहित विपक्ष के कई नेताओं ने उठाया है।
Sarkari khazaane se 1500 cr se upar nikal kar sarkar puray desh mein vigyaapan de rahi hai, jo logon ko gumrah karta hai: Anand Sharma, Cong pic.twitter.com/TrsP8OaCP2
— ANI (@ANI) May 28, 2017
इतना ही नहीं मोदी सरकार तीन साल का जश्न मनाने के लिए बड़े स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन भी करने जा रही है। इसके लिए कई मंत्रियों और सांसदों को ज़िम्मेदारी दी गयी है। केंद्र सरकार के मंत्री और सांसद अलग अलग क्षेत्रो में जाकर सरकार की उपलब्धियां गिनाने के लिए आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।