मोदी सरकार ने सरकारी ख़ज़ाने से 1500 करोड़ से अधिक विज्ञापन में उडाये

नई दिल्ली। मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में विभिन्न समाचार पत्रों और मीडिया माध्यमों में विज्ञापन पर मोदी सरकार ने सरकारी ख़ज़ाने से पंद्रह सौ करोड़ से अधिक रुपये उड़ा दिए।

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने इसे सरकारी पैसे की बर्वादी बताते हुए कहा कि सरकारी ख़ज़ाने से पंद्रह सौ करोड़ रुपये उन विज्ञापनों पर खर्च किये गए जो लोगों को गुमराह करते हैं।

गौरतलब है कि केंद्र में तीन साल पूरे करने के उपलक्ष्य में मोदी सरकार की तरफ से विभिन्न मीडिया माध्यमों में बड़े विज्ञापन जारी किये गए थे। अब इन विज्ञापनों को लेकर खुलासा हो रहा है कि इसके लिए सरकारी ख़ज़ाने से भुगतान किया गया था। इस मामले को कांग्रेस सहित विपक्ष के कई नेताओं ने उठाया है।

इतना ही नहीं मोदी सरकार तीन साल का जश्न मनाने के लिए बड़े स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन भी करने जा रही है। इसके लिए कई मंत्रियों और सांसदों को ज़िम्मेदारी दी गयी है। केंद्र सरकार के मंत्री और सांसद अलग अलग क्षेत्रो में जाकर सरकार की उपलब्धियां गिनाने के लिए आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital