मोदी के मंत्री की स्वीकारोक्ति: भोजन पसंद का मामला, मैं खुद भी मांसाहारी

मुंबई। जहाँ संघ नेता मुसलमानो से मांस छोड़ने की अपील कर रहे हैं वहीँ बीजेपी सरकार में मंत्री वेंकैया नायडू ने स्वीकार किया है कि भोजन पसंद का मामला है और वे खुद भी मांसाहारी हैं।

मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए नायडू ने कहा कि सरकार सभी को शाकाहारी नहीं बनाना चाहती, कुछ पागल लोग ऐसी बातें करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि यह लोगों की पसंद है कि वह क्या खाना चाहते हैं और क्या नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मुद्दे पर राजनीति हो रही है।

वेंकैया ने कहा, ‘एक राजनीतिक दल ने टिप्पणी की थी कि भाजपा सभी को शाकाहारी बनाना चाहती है और इसपर टीवी डिबेट भी हुआ। मैंने अपने पत्रकार मित्रों को बताया कि मैं हैदराबाद में राज्य (भाजपा) प्रमुख था और मांसाहारी भी हूं, फिर भी मैं पार्टी अध्यक्ष बना।”

गौरतलब है कि दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में रोज़ा इफ्तार की दावत में शामिल होने पहुंचे आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने भारतीय मुसलमानों से “गोश्त” न खाने की अपील की और इसे “बीमारी” बताया। इंद्रेश कुमार ने श्रोताओं से गाय के दूध का शर्बत इस्तेमाल करने की भी अपील की।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital