मेघालय: बीजेपी नेता का वादा “चुनाव में जीते तो कम कीमत पर मिलेगा बीफ”
नई दिल्ली। जहाँ एक तरफ केंद्र की मोदी सरकार ने पशुवध पर प्रतिबन्ध के लिए मवेशियों की बिक्री पर रोक लगा दी है वहीँ मेघालय में बीजेपी नेता जनता से वादा कर रहे हैं कि यदि वे चुनावो में जीते तो कम कीमत पर बीफ उपलब्ध कराएँगे। मेघालय में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं।
भाजपा नेता बर्नार्ड मार्क ने मीडिया से कहा कि ‘यहां बीफ की खपत अच्छी होती है। सबसे ज्यादा क्रिश्चियन समुदाय के लोग बीफ खाते हैं। लेकिन यहां बीफ की कीमत बहुत ज्यादा है, जिसे लेकर यहां कोई नियमितीकरण नहीं है। अगर हम जीतते हैं तो हमारी पार्टी बीफ की कीमत को रेगुलाइज करेगी। और बीफ की कीमत को कम करेगी।’
मीट के दाम कम करने से संबधित भाजपा नेता बर्नार्ड मार्क का बयान ऐसे समय में आया है जब केंद्र सरकार ने पशुओं को वध करने के लिए इन्हें बाजारों में बेचने और खरीदने पर प्रतिबंध लगाया है।
बता दें कि मेघालय में सबसे अधिक क्रिश्चियन समुदाय के लोग रहते हैं। 2011 के आंकड़ों के अनुसार राज्य में क्रिश्चियनों की आबादी 74.59 फीसदी है और मेघालय में बीफ की बड़े पैमाने पर खपत होती है।