मुसलमानो को बदनाम करने के लिए सुकमा हमले की जगह कुपवाड़ा की चर्चा: फारूक अब्दुल्ला

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में मारे गए सीआरपीएफ के 25 जवानों पर बहुत ज्यादा चर्चा नहीं हो रही, जबकि कुपवाड़ा में मारे गए सेना के तीन जवानों पर शोरगुल हो रहा है। ये सब एक षड्यंत्र के तहत मुसलमानो के खिलाफ नफरत फैलाने के लिए किया जा रहा है।

गौरतलब है कि इससे पहले फारूक अब्दुला ने कश्मीर में सुरक्षाबलों पर पत्थरबाज़ी कर रहे युवको को लेकर कहा कि था कि कश्मीर के पत्थरबाज युवक घाटी में टूरिज्म के लिए अपनी जान नहीं दे रहे हैं, वे कश्मीर की समस्या का हल चाहते हैं।

उन्होंने कहा था कि वे कश्मीर की समस्या का ऐसा हल चाहते है, जो वहां के लोगों को स्वीकार हो. अब्दुल्ला के बयान को कश्मीर के पत्थरबाजों युवकों का समर्थन माना गया था और इस पर काफी विवाद हुआ था।

अभी हाल ही में फारूक अब्दुल्ला श्रीनगर के लोकसभा उपचुनाव में विजयी हुए हैं। उन्होंने कई मौको पर कश्मीर के हालातो को लेकर केंद्र सरकार की नीतियों को ज़िम्मेदार ठहराया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital