मुश्किल में येदुरप्पा: दलित के घर का नहीं किया भोजन, होटल से मंगवाकर खाया
नई दिल्ली। कर्नाटक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष येदुरप्पा एक नई मुश्किल में फंस गए हैं। एक दलित परिवार के घर पहुंचे येदुरप्पा ने दलित परिवार द्वारा बनाया हुआ ‘खाना’ नहीं खाया और उसकी बजाय होटल से खाना मंगवा कर खाया ।
येदुरप्पा की यह खबर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। सोशल मीडिया यूजर्स ने बीजेपी और येदुरप्पा पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया है। सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि बीजेपी का दलित प्रेम येदुरप्पा ने साफ़ कर दिया है। हालाँकि यह पहला अवसर नहीं है येदुरप्पा पर पहले भी कई आरोप लगते रहे हैं।
Karnataka-BS Yeddyurappa lands into controversy fr allegedly having food ordered frm hotel instead of meal prepared by Dalit fmly he visited pic.twitter.com/lr9ZFB417L
— ANI (@ANI) May 22, 2017
गौरतलब है कि करोडो रुपये के माइनिंग घोटाले के आरोपी येदुरप्पा को तीन हफ्ते तक जेल में रहना पड़ा था और अपनी सीएम की कुर्सी भी गंवानी पड़ी थी। इसके बाद उन्हें बीजेपी से निकाल दिया गया था लेकिन पिछले साल अक्टूबर में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने येदियुरप्पा को 40 करोड़ की घूस लेने के केस में बरी कर दिया था जिसके बाद उनकी बीजेपी में वापसी हुई।