महाराष्ट्र के विधायक का सवाल: हेमा मालिनी तो रोज खूब पीतीं हैं शराब, क्या उन्होंने की आत्महत्या?

मुंबई। महाराष्ट्र में आचलपुर से विधायक बच्चू कादू ने किसानों द्वारा जान देने वाले मामले में पूर्व फिल्म अभिनेत्री और मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी का नाम घसीटने से विवाद पैदा हो गया है।

बच्चू कदू ने कहा, ‘लोग कहते हैं कि शराब पीने की वजह से किसान सुसाइड कर रहे हैं, ये बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा, ’75 प्रतिशत विधायक पीते हैं, पत्रकार पीते हैं, हेमा मालिनी बहुत ज्यादा पीती हैं, क्या उन्होंने सुसाइड किया?

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में किसानो द्वारा आत्महत्या किये जाने को लेकर कई बीजेपी नेताओं के विवादित बयान आते रहे हैं। यहाँ तक कि एक बीजेपी नेता ने आत्म हत्या करने वाले किसानो कायर होने की संज्ञा दी थी। अब उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा किसानो के एक लाख तक के लोन माफ़ करने की घोषणा के बाद महाराष्ट्र सरकार पर भी यह दबाव है कि वह पीड़ित किसानो के कर्ज माफ़ करे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital