मतदान से पहले एनसीपी ने जताया ईवीएम से छेड़छाड़ का अंदेशा

मतदान से पहले एनसीपी ने जताया ईवीएम से छेड़छाड़ का अंदेशा

मुंबई। महाराष्ट्र में सोमवार को होने जा रहे 288 विधानसभाओं के लिए मतदान से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने ईवीएम से छेड़छाड़ का अंदेशा जताया है।

चुनाव आयोग को लिखे गए एक पत्र में एनसीपी ने कहा कि महाराष्ट्र के हर पोलिंग बूथ और स्ट्रॉन्ग रूम के तीन किलोमीटर के दायरे में इंटरनेट बंद कर देना चाहिए। पत्र में मांग की गयी है कि यह व्यवस्था 21 अक्टूबर को वोटिंग के दिन के साथ-साथ 24 अक्टूबर को वोटों की गिनती के दिन भी होनी चाहिए।

बता दें कि महाराष्ट्र में एनसीपी का कांग्रेस के साथ गठबंधन है। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 147 और सहयोगी एनसीपी ने 121 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

वहीँ अन्य दलों में बीजेपी (सहयोगी छोटे दलों के साथ) ने 164, शिवसेना 126, राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) 10, बहुजन समाज पार्टी 262, भाकपा 16 और माकपा के 08 उम्मीदवार के अलावा 1400 निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं।

महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर सोमवार को मतदान होगा। राज्य में 96,661 मतदान केंद्र बनाये गए हैं। राज्य में कुल 8 करोड़ 95 लाख 62 हजार 706 मतदाता मताधिकार का उपयोग करेंगे। चुनाव के लिए राज्य में कुल 95,473 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वोटिंग के लिए 1.8 लाख ईवीएम मशीनों का उपयोग होगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital