मजदूर दिवस: यूपी में10 रुपये में मध्याहन भोजन योजना का शुभारम्भ, सीएम ने मजदूरों साथ किया भोजन

meal

लखनऊ । राजधानी में मजदूर दिवस पर रविवार को विधानभवन के सामने मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने 10 रुपये में मध्याह्न भोजन योजना का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्‍होंने मजदूरों के संग बैठकर भोजन भी किया। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि श्रमिकों के लिए शुरू की गई इस योजना को हम अन्‍य जिलों में भी लागू करेंगे। क्वालिटी बेहतर बनी रहे इसके लिए योजना को केन्द्रीयकृत रखा गया है।

किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को तत्काल रोकने के लिए निगरानी की भी व्‍यवस्‍था की गई है। 1500 पंजीकृत श्रमिकों को शुरुआत में प्रतिदिन यह मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। लखनऊ में रविवार को दो जगह नए सचिवालय और अवध विहार योजना में मजदूरों के लिए ये योजना
शुरू कर दी गई है।

योजना में 10 रुपये में दो तरह के भोजन की व्यवस्था की गई है। एक में 8 रोटी, एक रसेदार और एक सूखी सब्जी, सलाद व 20 ग्राम गुड़ की व्‍यवस्‍था है तो दूसरे में चावल, दाल, सब्जी, सलाद व 20 ग्राम गुड़ परोसा जाएगा। इस भोजन को कोई भी पंजीकृत श्रमिक 10 रुपये का भुगतान कर ले सकता है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital