मंत्री ने कहा हज सब्सिडी छोड़ें अमीर मुस्लिम, योगी बोले ‘कैलाशयात्रा के लिए 1लाख रुपये देगी सरकार’
नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद आज दो ऐसे बयान आये जो परस्पर विरोधवासी हैं। उत्तर प्रदेश सरकार में एकलौते मुस्लिम मंत्री मोहसिन रज़ा ने कहा कि अमीर मुसलमानो को हज सब्सिडी छोड़ देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हज सब्सिडी छोड़कर मुसलमान सबका साथ सबका विकास में भागीदारी करें।
वहीँ दूसरी तरफ आज गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि यदि आप स्वस्थ हैं और कैलाश मानसरोवर की यात्रा करना चाहते हैं तो प्रत्येक यात्री को सरकार एक एक लाख रुपये देगी।
सीएम योगी ने गाजियाबाद, नोएडा या लखनऊ में किसी एक जगह पर कैलाश मानसरोव भवन का निर्माण कराये जाने की घोषणा भी की । कैलाश मानसरीवर की यात्रा करने वाले यात्री यहाँ से अपनी आगे की यात्रा शुरू कर पाएंगे। हालांकि योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ के रास्ते पर चलेगी। विकास सबका होगा लेकिन तुष्टीकरण किसी का नहीं होगा।