भैंस काटने का आरोप लगाकर कथित गौरक्षको द्वारा पुलिस की मौजूदगी की मारपीट

अलीगढ। थाना गांधी पार्क इलाके में एक डेयरी मालिक पर भैंस काटने का आरोप लगाकर कथित गौ रक्षको ने 6 लोगों की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस दौरान पुलिस की मौजूदगी के बावजूद पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने देखते रहे।

कथित गौरक्षको का आरोप था कि डेयरी के अंदर से खून निकल रहा था। जिसकी सूचना लोगों ने उन्हें दी। कथित गौरक्षको ने आरोप लगाया कि उक्त डेयरी भैंस काटी गयी है। पुलिस ने डेयरी मालिक कल्लू उर्फ सुनील समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीँ डेयरी कर्मचायर्यों की पिटाई करने वालों में से किसी को भी गिरफ्तार किया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डेयरी पर अचानक पहुंचे कुछ लोगों ने डेयरी में घुसकर कुछ लोगों को बाहर खींच लिया और मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं धीमे धीमे और भी गुंडे टाइप के लोग वहां आगये और उन्होंने डेयरी में काम करने वाले 6 लोगों को पीट पीट कर लहूलुहान कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस भी इस दौरान खड़े होकर तमाशा देखती रही और किसी पुलिसकर्मी ने आगे बढ़कर लोगों को छुड़ाने की कोशिश नहीं की।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital