भारत ने एंटी गाइडेड मिसाइल से तबाह किए पाकिस्तान के कई बंकर : मीडिया रिपोर्ट्स

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के नौशरा में पाकिस्तान द्वारा सीज फायर का उल्लंघन करने के बाद भारत ने जबावी कार्यवाही करते हुए पाकिस्तान के कई बंकर तबाह कर दिए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय सेना ने एंटी गाइडेड मिसाइल से पाकिस्तानी चौकियों पर हमला कर उन्हें ध्वस्त कर दिया है। इस हमले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि भारतीय सेना ने करीब 7 मिसाइलों के जरिए इन बंकरों पर हमला किया है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान की तरफ से लगातार हो रहे सीज फायर के उल्लंघन तथा भारतीय सैनिको के शवों के साथ की गयी बर्बरता के बाद भारत की तरफ से यह पहली जबावी कार्यवाही है। 1 मई को पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय चौकियों पर गोलीबारी और मोर्टार से हमला किया था, जिसमें दो भारतीय जवान शहीद हो गए थे।

हालांकि पाकिस्तानी सेना ने शवों से बर्बरता की बात मानने से इनकार कर दिया था और एलओसी पर सीजफायर उल्लंघन के सबूत मांगे थे। भारतीय सैनिको के शवों के साथ की गयी बर्बरता पर भारत ने ये मुद्दा उठाते हुए पाकिस्तान के उच्चायुक्त को तलब कर अपना विरोध दर्ज कराया था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital