बीफ बैन पर मोदी सरकार को चुनौती देंगी ममता

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कटने के लिए मवेशियों की खरीद-बिक्री पर केंद्र सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाने को असंवैधानिक करार दिया है।

ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार किसी के भी खाने-पीने के मामले में हस्तक्षेप नहीं कर सकती। हम इस फैसले को चुनौती देंगे।

ममता बनर्जी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा कि बीफ बैन पर फैसला केंद्र का अधिकार क्षेत्र ही नहीं है, ये राज्यों का मामला है। संविधान के तहत राज्यों को विशेषाधिकार प्राप्त है। केंद्र सरकार का इस मामले में हस्तक्षेप असंवैधानिक है।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा काटने के लिए पशुओं के खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, जिसके विरोध में केरल युवा कांग्रेस के सदस्यों ने सरेराह बछड़े की जान ले ली और मांस लोगों को बांट दिया था। इस पूरे मामले को लेकर राजनीति गरमाई हुई है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital