बीजेपी सांसद की हेट स्पीच : मदर टेरेसा जैसे लोग रचते थे हिंदुओं को दफनाने की साजिश
गोरखपुर । अपने बयानों के लिये अक्सर चर्चा में रहने वाले भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने मदर टेरेसा को लेकर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा है कि टेरेसा जैसे लोगों ने भारत के ‘ईसाईकरण’ की कोशिश की।
गोरखपुर से भाजपा के सांसद आदित्यनाथ ने एक कॉलेज परिसर में आयोजित रामकथा कार्यक्रम में कहा, ‘मदर टेरेसा जैसे लोग कभी भारत का ईसाईकरण करने का काम करते हैं तो कभी फादर बनकर यही लोग हिन्दुओं को दफनाने की साजिश रचते हैं।’
उन्होंने कहा, ‘भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में इन ईसाईयों ने किस तरह से खतरनाक स्थिति पैदा कर रखी है, इसे देखना हो तो आप वहां जाकर देखिये। झारखंड, अरुणाचल, त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में ईसाइयों ने अलगाववाद की ऐसी स्थिति पैदा की है जिसे देखने के बाद आपके भी पैरों तले जमीन खिसक जायेगी।’ शामली जिले के कैराना से हिन्दुओं के कथित पलायन पर आदित्यनाथ ने कहा कि आखिर हिन्दू कब तक पलायन करेगा और वह जायेगा कहां।