बीजेपी सरकार का 3 साल का कार्यकाल महज 30 तिकड़में : कांग्रेस
नई दिल्ली। कांग्रेस ने केंद्र में मोदी सरकार के तीन साल के कार्यकाल को 30 तिकड़मों की संज्ञा दी है।
इस अवसर पर कांग्रेस के कई नेताओं ने मोदी सरकार के तीन साल के कार्यकाल पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने ट्वीटर पर ट्वीट कर कहा कि ‘नौजवान नौकरी ढंढने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, किसान आत्महत्या कर रहे हैं और बॉर्डर पर जवान मर रहे हैं. सरकार किस बात का जश्न मना रही है?’
राहुल ने लिखा, ‘वादाखिलाफी, नाकामी और जनता से धोखे के तीन साल.’ उन्होंने कहा कि इन तीन सालों में ‘वादाखिलाफी’ और ‘अकर्मण्यता’ के सिवाए कुछ नहीं हुआ है।
राहुल गांधी ने किसानों के खुदकुशी के मुद्दे और बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि पिछली तीन सालों में जनादेश के साथ धोखा हुआ है जिसके दम पर बीजेपी सत्ता में आई थी।
3 years of broken promises, non performance & betrayal of a mandate
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 16, 2017
इस दौरान कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी पर दलित मुक्त भारत बनाने का आरोप लगाया साथ ही उन्होंने गौरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी और कश्मीर में अशांति पर भी मोदी सरकार की नाकामयाबी का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यदि आजकल कोई देश में असहिष्णुता का मुद्दा उठता है तो उसे देशद्रोही करार दे दिया जाता है। सिंधिया ने कहा कि जब कोई आतंकी घटना या बॉर्डर पर कोई घटना होती है तो ये कहते है कि मुंहतोड़ जबाव देंगे लेकिन होता कुछ नहीं है।
Aajkal agar koi intolerance per charcha karta hai toh use deshdrohi kaha jaata hai: Jyotiraditya Scindia,Congress pic.twitter.com/t0R3xr7VwA
— ANI (@ANI) May 16, 2017
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि आज किसान सबसे ज़्यादा पीड़ा में है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ज़रूरी मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए भावनात्मक मुद्दो को हवा दे रही है।
Kisaan sabse zyada peeda mein hai,zaruri muddon se dhyan hata kar bhavnatmak muddon ko BJP hawa de rahi hai: Sachin Pilot pic.twitter.com/eNaBbUj3SE
— ANI (@ANI) May 16, 2017
बता दें केंद्र में मोदी सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर जहाँ बीजेपी देश भर में बड़े कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारी में जुटी है। वहीँ कांग्रेस मोदी सरकार के तीन साल के कार्यकाल को 30 तिकड़मों की संज्ञा दिया है।
गौरतलब है कि केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर बीजेपी ‘मोदी फेस्ट’ मनाने का ऐलान किया है। इस कार्यक्रम की शुरुआत 26 मई को गुवाहाटी में खुद पीएम मोदी करेंगे जिसके तहत कई तरह के कार्यक्रम और जनसभाएं आयोजित की जाएंगी। यह कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित किए जाएंगे। योजना के मुताबिक देश के हर जिले में कम से कम एक कार्यक्रम जरूर किया जाएगा।