बीजेपी-शिवसेना की सहयोगी पार्टी ने छोटा राजन के भाई को दिया टिकिट

बीजेपी-शिवसेना की सहयोगी पार्टी ने छोटा राजन के भाई को दिया टिकिट

मुंबई। महाराष्ट्र में बीजेपी -शिवसेना गठबंधन में शामिल केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आपीआई) ने जेल में बंद कुख्यात छोटा राजन के भाई को टिकिट दिया है। आरपीआई ने पश्चिमी महाराष्ट्र के फलटण विधानसभा क्षेत्र से दीपक निकालजे को मैदान में उतारा है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा, शिवसेना और अन्य छोटे सहयोगियों के बीच सीटों के बंटवारे के तहत केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के नेतृत्व वाली आरपीआई को छह सीटें दी गई हैं।

कभी राजनीति के अपराधीकरण को लेकर सवाल उठाने वाली भारतीय जनता पार्टी के लिए सहयोगी दल द्वारा छोटा राजन के भाई को उम्मीदवार बनाया जाना अपने आप में कसक देने वाला है।

गौरतलब है कि बीजेपी -शिवसेना गठबंधन में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के हिस्से में आयी 6 विधानसभा सीटों में फलटण, सोलापुर जिले के मालशिरस, नांदेड़ जिले के भंडारा और नयगांव, परभणी में पाथरी और मुंबई में मानखुर्द-शिवाजी नगर शामिल हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital