बीजेपी में शामिल नहीं होंगे शिवपाल, बिना मुलायम-अखिलेश वाली राह की तलाश !
मथुरा। समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल सिंह यादव की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात के बाद उनके बीजेपी में शामिल होने के कयासों पर शिवपाल सिंह यादव ने आज विराम देते हुए खुद को समाजवादी पार्टी का सच्चा सिपाही बताते हुए साफ़ कहा कि उनका बीजेपी में जाने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता।
वृन्दावन में कृष्ण गोपाल पीठ में उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुख्यमंत्री से यह एक शिष्टाचार भेंट थी और इसे दूसरे तरीके से नहीं लेना चाहिए।’’ शिवपाल ने यह भी कहा कि वह कोई और पार्टी नहीं बना रहे हैं और वह समाजवादी पार्टी के ‘सच्चे सिपाही’ हैं।
वहीँ सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार सपा नेता शिवपाल सिंह यादव गैर अखिलेश गैर मुलायम को लेकर राजनैतिक रास्ता तलाश रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि शिवपाल सिंह यादव अपने समर्थको और वफादारों के सम्पर्क में हैं। इनमे कई सपा से जुड़े पूर्व विधायक और जिला पंचायत सदस्य भी शामिल हैं। सूत्रों ने कहा कि शिवपाल किस तरह की राजनीति करेंगे इस पर वे इस माह के अंत तक फैसला ले सकते हैं।