बीजेपी को बाहर करने के लि‍ए महागठबंधन की पहल करें कांग्रेस और लेफ्ट: नीतीश

पटना । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर महागठबंधन की आवश्यकता पर बल दिया है। पटना में नीतीश कुमार ने लोकसंवाद कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से कहा, ‘यूपी में बीजेपी की जीत की मुख्य वजह यहां बिहार जैसे महागठबंधन का अभाव रहा है, यदि आप समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के वोट को मिला दें तो ये बीजेपी को मिले कुल वोटों से 10 फीसदी ज्यादा हो जाएगा।’

नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी को रोकने के लिए देश में बिहार जैसे गठबंधन की जरुरत है। नीतीश कुमार ने कहा कि इस गठबंधन को जमीन पर उतारने के लिए कांग्रेस और वामपंथी दलों को पहल करनी चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि राष्ट्रीय स्तर पर महागठबंधन महासफल रहेगा।

नीतीश कुमार ने कहा कि सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते कांग्रेस को सभी बड़े बड़ी विपक्षी पार्टियों को एक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव का नतीजा मिला जुला था, कांग्रेस पंजाब जीत गई, जबकि गोवा और मणिपुर में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, इसलिए ऐसा कहना है विधानसभा चुनाव के नतीजे बीजेपी के पक्ष में थे गलत हैं, हां बीजेपी जोड़-तोड़ कर गोवा मणिपुर में सरकार बना ली।’

नीतीश कुमार ने कहा कि कांग्रेस और बांमदलों को महागठबंधन के लिए पहल करनी चाहिए । उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वामपंथी नेता 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता से बाहर फेंकने के लिए महागठबंधन बनाने पर काम करेंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital