बीजेपी एमएलए की गुंडागर्दी, होमगार्ड को जड़ा थप्पड़
लखनऊ। सत्ता के गुरुर में चूर एक बीजेपी विधायक द्वारा ट्रेफिक संचालन के काम में लगे एक होम गार्ड को सरेआम थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार श्रीराम सोनकर नामक बीजेपी विधायक ने वन वे ट्रेफिक का उल्लंघन किया और वह रॉंग साइड आ रहे थे जिस पर होमगार्ड ने उन्हें रोका।
सत्ता के गुरुर में चूर बीजेपी विधायक ने होमगार्ड द्वारा दिए गए रुकने के इशारे की परवाह नहीं की बल्कि होम गार्ड को एक थप्पड़ रसीद कर दिया। आरोपी श्रीराम सोनकर मऊ के मुहम्मदाबाद-गोहना सीट से बीजेपी का विधायक है।
The MLA insisted that he will use the same route,I said I won't let you do that. He then slapped the Home Guard: Prem Shankar Shahi,TSI pic.twitter.com/HriX1pH9xB
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 6, 2017
Lucknow: BJP MLA Shriram Sonkar allegedly slapped a Traffic Home Guard after argument over the MLA wrongly using a one way route. pic.twitter.com/Bno6I2xJGc
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 6, 2017
मामले की शिकायत पुलिस अधिकारीयों तक पहुंची तो आईजी रेंज ने एसएसपी से विधायक के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया। गौरतलब है कि प्रदेश में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद बीजेपी नेताओं द्वारा पुलिस अधिकारीयों के साथ बदसलूकी के कई मामले सामने आये हैं।